Health Benefits Of Fruits In Hindi: स्वस्थ रहने के लिए हम तरह तरह के प्रयास करते हैं जैसे अपने खाने में से वो चीज़ें निकाल देते हैं जो हमारे स्वास्थ्य को खराब करती हैं, और वो चीज़ें शामिल करते हैं जो हमारे लिए फायदेमंद हैं. उन्ही चीज़ों में से एक चीज़ है फल. जी हाँ, यहाँ हम आपको बताने जा रहे हैं फल खाने के फायदे.
(5) कुछ फल विटामिन C के सबसे बड़े स्त्रोत होते हैं, और विटामिन C के अनगिनत लाभ किसी से छुपे हुए नहीं हैं. हमारे शरीर का Energy Level बनाये रखने के लिए इसकी बहुत ज्यादा आवश्यकता होती है.
हमारे किसी को घाव को भरने के लिए Protein के साथ साथ विटामिन C की भी जरुरत होती है. इसके अलावा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिए व् दाँतों, मसूड़ों और त्वचा को स्वस्थ रखने के लिए भी ये बहुत जरूरी है.
(6) फल Anti Aging का काम बखूबी करते हैं, मतलब अगर आप नियमित रूप से फलों का सेवन करते हैं तो ये आपको उम्र के प्रभाव से बचाए रखते हैं. फलों में Antioxidents पाए जाते हैं जो की हमारे शरीर को नुकसान पहुंचाने वाले Free Redicals से उसे बखूबी बचाते हैं.
(7) फल हमारे दिल को स्वस्थ रखते हैं. सेब, केला, अंगूर और संतरा जैसे फल हमारे दिल को Protect करते हैं, इसका कारण ये है की इनमे Flavonoids, Pottassium और Magnisium होते हैं जो की हमारे दिल को स्वस्थ रखने के काम आते हैं.
(8) फल हमारे Bad cholestrol को Control करते हैं, फलों में पाए जाने वाले विटामिन A, B6, C, E और K हमारे बुरे Cholestrol को Control करने में प्रभावी सिद्ध होते हैं. जिससे Heart Attack का खतरा बहुत कम हो जाता है.
(9) फलों में Natural Sugar होती है, सेब, चेरी, केला, संतरा और आड़ू हमारे Sugar Level को Control करते हैं. जो लोग शूगर से परेशान हैं वो भी कम मीठे फलों का सेवन कर सकते हैं. फल Sugar कम करने में अहम् भूमिका निभा सकते हैं.
(10) Fruits Benefits में अगला फायदा Blood Pressure को Control करने का है. Banana, Apple, Apricot, Melon और Mango हमारे B.P को हमेशा Normal रखने में हमारी मदद करते हैं. फल खाने से हम Hypertention जैसी बीमारी से भी बचे रह सकते हैं.
(11) फल हमारी हमारी हड्डियों को मज़बूत बनाने में भी अपना योगदान देते हैं. कुछ विटामिन्स जैसे C और K, हमारी हड्डियों को मज़बूत बनाते हैं. फलों का सेवन नियमित रूप से करने पर हमारी Bone Density बढती है.
(12) रोजाना कुछ फल खाने के फायदे बहुत सारे हैं, जिनमे से एक Anxiety और Depression से बचाव भी है. अवसाद और Anxiety के जितने भी मरीज़ होते हैं Doctors उन्हें Fruits खाने की सलाह जरूर देते हैं. इनमे पाए जाने वाले Vitamins उन Harmones के Production के लिए जरूरी हैं जो हमारा Mood सही रही रखने के लिए होते हैं.
(13) फल हमारी पाचन क्रिया को भी बेहतर बनाते हैं. इनमे मौजूद Fibre से हमारा खाना ठीक से पच जाता है और पेट भी सही से साफ़ हो जाता है. नियमित रूप से फलों का सेवन हमारे पाचन तंत्र को मजबूती देता है.
(14) फलों का सेवन करते रहने से हमारे अन्दर कभी खून की कमी नहीं होती. बहुत से ऐसे फल हैं जो हमारे खून की पूर्ती करते हैं जैसे मौसमी, अनार, चुकंदर और गाजर वगैरह. इससे हम अनीमिया से बचे रहते हैं.
(15) आप सब लोगो को ये तो पता ही होगा की फलों में 80% तक पानी ही होता है. इसलिए जो लोग फलों का सेवन रोज करते हैं उनमे पानी की कमी नहीं होती है. मतलब हम Dehydration से बचे रहते हैं.
तो देखा आपने, इतने सारे फायदे होते हैं फल खाने के. और यही नहीं और भी काफी सारे Benefits होते हैं Fruits के. लेकिन एक और महत्वपूर्ण बात है जिसका ध्यान रखना आपके लिए बहुत ही जरूरी है. वो ये है की आप हमेशा कोशिश करें की कोई भी फल मौसम के हिसाब से खाएं.
आपको इस बात की पूरी जानकारी रखनी चाहिए की Winters में आपको कौनसे फल खाने चाहिए और Summers में कौनसे. अगर आप Season के हिसाब से Fruits का सेवन करेंगे तो ये आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत ही अच्छा साबित होगा.